当前位置:首页 >क्रिकेट आईपीएल 2023 >"साउथ अफ्रीका दौरे के बाद मैंने अपनी बैटिंग पर काफी काम किया था"

"साउथ अफ्रीका दौरे के बाद मैंने अपनी बैटिंग पर काफी काम किया था"

पाकिस्तान के नौमान अली (Nauman Ali) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 97 रनों की जबरदस्त पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नौमान अली ने कहा कि साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद उन्होंने अपनी बैटिंग पर काफी काम किया था।नौमान अली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए नौमान ने ना केवल ये जबरदस्त पारी खेली बल्कि आबिद अली के साथ मिलकर 169 रनों की शानदार साझेदारी भी की। आबिद अली ने इस मुकबले में बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा।नौमान अली को टीम में उनकी लेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन की वजह से लिया गया था लेकिन उन्होंने बल्ले से कमाल कर दिया। पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में 510/8 का स्कोर बनाने में सफल रही और इसमें नौमान अली का भी काफी बड़ा योगदान रहा।ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने IPL के विदेशी खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग इलेवन का किया चयनअपनी इस पारी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट की मीडिया टीम से बातचीत में उन्होंने कहा,साउथअफ्रीकादौरेकेबादमैंनेअपनीबैटिंगपरकाफीकामकियाथानौमान अली ने अपनी 97 रनों की पारी में 5 छक्के जड़े और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.2 का रहा। जब सातवां विकेट गिरा तो उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 341/7 था लेकिन नौमान और आबिद अली की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत मेहमान टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।ये भी पढ़ें: मुझे नहीं लगता है कि इस साल IPL का आयोजन कराना संभव होगा, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का बयान

(责任编辑:बाराबंकी न्यूज़ आज तक)

    相关内容
    推荐文章