इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का यह सीजन कोरोना की वजह से बीच में ही स्थगित करना पड़ा। इस सीजन 29 मैचों के बाद ही टूर्नामेंट को टाल दिया गया और अब बीसीसीआई इसे कुछ महीनों के बाद कराने के लिए विचार कर रही है। इस सीजन के मैचों में भी बल्लेबाजों ने एक से बढ़कर एक पारियां खेली और दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया। इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का जलवा रहा। धवन ने इस सीजन अपने बल्ले से दिल्ली के लिए हर मैच में रन बनाये और उनके नाम 8 मैचों में 380 रन थे।IPL में कप्तानी कर चुके 4 कप्तान जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेलाआईपीएल के हर सीजन बल्लेबाजों के बल्ले से बड़ी-बड़ी पारियां देखने को मिलती है। हालांकि इस सीजन टूर्नामेंट के बीच में ही स्थगित होने के कारण दर्शकों को ज्यादा बड़ी पारियां देखने को नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद 29 मैचों के दौरान कई बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारियां खेली। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं,बल्लेबाजजिन्होंनेIPLमेंएकपारीमेंसर्वाधिकरनबनाये
जिन्होंने आईपीएल 2021 में मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाये।आईपीएल 2021 के शुरूआती मैच में देवदत्त पडीक्कल कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। इसके बाद जब उन्होंने वापसी की तो उनके बल्ले से शुरूआती दो मैचों कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी। 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में पडीक्कल ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे।
(责任编辑:কুম্ভ রাশি আজকের)