当前位置:首页 >आज का समाचार >5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाए

5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाए

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अगर सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें,भारतीयबल्लेबाजजिन्होंनेवनडेमेंसबसेज्यादाछक्केलगाए तो इस मामले में विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने अपने करियर के 398 मैचों में 351 छक्के लगाए। अफरीदी के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 300 से ज्यादा छक्के लगाये हैं। गेल के नाम 301 मैचों में 331 छक्के हैं।अगर वनडे करियर में 200 से ज्यादा छक्के लगाने की बात करें, तो कुल मिलाकर आठ बल्लेबाजों ने अभी तक यह रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं। भारत की तरफ से अभी तक आठ बल्लेबाजों ने वनडे में 100 से ज्यादा छक्के लगाए हैं और सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में भारतीय रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है।आइये नज़र डालते हैं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों पर:युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर में 304 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 155 छक्के लगाए और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वह पांचवें स्थान पर हैं। युवराज सिंह ने दो बार एक पारी में 7-7 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। यह रिकॉर्ड उन्होंने 2007 में बरमूडा और 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।गौरतलब है कि युवराज ने अपने 304 में से तीन वनडे एशिया XI की तरफ से भी खेले थे, जिसमें उन्होंने 2 छक्के लगाए थे।5 बल्लेबाज जिन्होंने भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं

(责任编辑:करीना कपूर)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读