当前位置:首页 >आज गर्मी कितनी है >IPL 2021 - RR vs SRH हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

IPL 2021 - RR vs SRH हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

आईपीएल 2021 (IPL) में आज डबल हेडर मुकाबला है और पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है और 6 में से 1 ही मैच उन्होंने सिर्फ जीते हैं जबकि 5 हारे हैं। यही वजह है कि डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया गया है और केन विलियमसन को कप्तान नियुक्त किया गया है।जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है। उन्हें भी अभी तक 6 में से 2 ही मुकाबलों में जीत मिली है। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमें चाहेंगी कि वो ये मुकाबला जीतकर वापसी करें। इसीलिए हमें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें: मनीष पांडे की वजह से डेविड वॉर्नर को कप्तानी गंवानी पड़ी,हेडटूहेडआंकड़ेऔररिकॉर्ड चौंकाने वाला बयान आया सामनेइस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद 7-6 से राजस्थान रॉयल्स से आगे है।. पिछले सीजन हुए मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया था।3. वर्तमान खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा 382 रन बनाए हैं।4. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 215 रन बनाए हैं।. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं।6. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जयदेव उनादकट ने 6 बल्लेबाजों को आउट किया है।ये भी पढ़ें: शेन वॉटसन ने बताया कि उन्होंने एम एस धोनी को गुस्से में कब देखा था ?

(责任编辑:आज के ताजा समाचार)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读
    随机内容