आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नए कप्तान का ऐलान आज हो सकता है। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और नए कप्तान के नाम पर चर्चा करने के लिए आज एक मीटिंग बुलाई गई है। इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक इस मीटिंग में दिल्ली कैपिटल्स के प्रमोटर किरन कुमार गांधी और पार्थ जिदंल उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा कोच रिकी पोंटिंग भी कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए जुड़ेंगे।इससे पहले खबरें आई थी कि कप्तान बनने की रेस में ऋषभ पंत सबसे आगे हैं। डीसी प्रमोटर्स,दिल्लीकैपिटल्सकेनएकप्तानकाआजहोसकताहैऐलानइमरजेंसीमीटिंगबुलाईगई
कोच और अन्य सदस्य भी पंत के नाम की मंजूरी दे सकते हैं। हालांकि कुछ और नामों पर भी चर्चा की जा सकती है। दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया,ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बन सकते हैंआपको बता दें कि श्रेयस इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। फील्डिंग करते हुए पारी के आठवें ओवर में गेंद को रोकने के लिए श्रेयस अय्यर ने डाइव लगाई और इसी दौरान उनके कंधे में चोट लग गई। इसके बाद भारतीय टीम के फिजियो मैदान पर आए और अय्यर को जरूरी इलाज देकर मैदान से बाहर लेकर चले गए। बाद में ये खबर आई कि अय्यर की चोट काफी गहरी है और वो लगभग 4 महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे। अब दिल्ली कैपिटल्स को अपना नया कप्तान ढूंढना पड़ेगा क्योंकि 9 अप्रैल से ही आईपीएल की शुरुआत हो रही है।ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो दूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं
(责任编辑:आपलं २०२३)