当前位置:首页 >मनीष सिसोदिया >रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी शानदार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी शानदार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

श्रीलंका के खिलाफ (Sri Lanka) पहले टेस्ट मुकाबले में अपनी शानदार पारी को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऑफ स्पिनर कॉर्नवाल ने कहा है कि वो ये दिखाना चाहते थे कि वो बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।रहकीम कॉर्नवाल वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में 60 रन बना चुके हैं और अभी भी नाबाद हैं। ये उनका पहला टेस्ट शतक है। 171 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरने के बाद उन्होंने पारी को संभाला। विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा और रहकीम कॉर्नवाल ने आठवें विकेट के लिए 90 रनों की शानदार साझेदारी की। डी सिल्वा ने 46 रन बनाए,रहकीमकॉर्नवालनेअपनीशानदारपारीकोलेकरदीबड़ीप्रतिक्रिया जबकि रहकीम कॉर्नवाल 60 रन बनाकर नाबाद हैं।ये भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जो जोफ्रा आर्चर के बाहर होने पर राजस्थान रॉयल्स में उनकी जगह ले सकते हैंउन्होंने अपनी इस पारी को लेकर कहा,आपको बता दें कि एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। श्रीलंका के पहली पारी के 169 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 268 रन बना लिए हैं। इस तरह से मेजबान टीम ने 99 रनों की बढ़त अभी तक हासिल कर ली है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय रहकीम कॉर्नवाल 60 और केमार रोच 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल को आखिरी दो टी20 मैचों से बाहर किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

(责任编辑:आज का ताजा खबर)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读
    随机内容