当前位置:首页 >আজকের ওয়েদার >पूर्व दिग्गज कप्तान ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी की तुलना सचिन-सहवाग से की

पूर्व दिग्गज कप्तान ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी की तुलना सचिन-सहवाग से की

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के जोड़ी की तुलना सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) की आइकॉनिक जोड़ी से की है। सहवाग और सचिन की जोड़ी क्रिकेट की दुनिया में मशहूर है और माइकल वॉन के मुताबिक रोहित और विराट का कॉम्बिनेशन भी कुछ वैसा ही है।मैच के बाद क्रिकबज्ज पर बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि ये जोड़ी सचिन और सहवाग की तरह है। सचिन तेंदुलकर के गेम में जहां दृढ़ता थी तो वहीं वीरेंदर सहवाग आक्रामक तरीके से खेलते थे। वॉन के मुताबिक कोहली उसी तरह का रोल निभा सकते हैं जैसा सचिन तेंदुलकर इंडियन टीम के लिए किया करते थे।ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के खिलाफ पांचवे टी20 में मिली हार के बाद इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयानये जोड़ी मुझे सचिन और सहवाग की तरफ काफी खूबसूरत लगी। सहवाग जाकर आक्रामक तरीके से बैटिंग करते थे क्योंकि उन्हें पता था कि सचिन तेंदुलकर एक तरफ क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर का भी स्ट्राइक रेट काफी शानदार रहता था क्योंकि उनके पास कई बेहतरीन शॉट थे। विराट कोहली भी वैसा भारत के लिए कर सकते हैं। अगर विराट और रोहित की जोड़ी ओपनिंग करती है तो इससे विरोधी टीमें भी डरेंगी।आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 मुकाबले में पारी की शुरुआत करते हुए भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली,पूर्वदिग्गजकप्ताननेरोहितशर्माऔरविराटकोहलीकीजोड़ीकीतुलनासचिनसहवागसेकी तो कप्तान कोहली ने 52 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 80* रन बनाए।ये भी पढ़ें: मोहम्मद नबी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की तैयारियों को लेकर दिया बयान

(责任编辑:आज का राशिफल वृष)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读