当前位置:首页 > आज का हिंदी समाचार

US: वॉशिंगटन में सड़क पर उतरे हजारों ट्रंप समर्थक, चुनाव नतीजे मानने से इनकार, रीकाउंटिंग की मांग

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावी नतीजों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में सड़कों पर उनके हजारों समर्थक उतर आए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. इन समर्थकों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई है.बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आए लगभग एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो चुकाहै,वॉशिंगटनमेंसड़कपरउतरेहजारोंट्रंपसमर्थकचुनावनतीजेमाननेसेइनकाररीकाउंटिंगकीमांग लेकिन ट्रंप इन नतीजों को मानने को तैयार नहीं हैं और चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे हैं.ट्रंप के समर्थकों का कहना है कि पेंसिलवेनिया, नेवाड़ा जैसीजगहों पर धांधली हुई है. शनिवार को वॉशिंगटन में ट्रंप के हजारों समर्थक सड़क पर आ गए. इनका आरोप है कि चुनाव में बड़े पैमानेपर धांधली हुई है और जनमत को हड़प लिया गया है.वॉशिंगटन में ट्रंप के समर्थकों और विरोधियों के बीच कई जगह झड़प भीहुईं. ब्लैक लाइव्स मैटर और अंटिफा नाम के संगठन से जुड़े लोग भी व्हाइट हाउस से कुछ दूरी पर जमा हो गए. इनकी ट्रंप के समर्थकों से मारपीट भी हुई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने यहां मिर्च पाउडर का भी छिड़काव किया है. कई लोग सड़कों पर भी उतरे हैं.ट्रंप के समर्थकों का कहना है वे तभी संतुष्ट होंगे जब सभी राज्यों में मतपत्रों की दोबारा गिनती की जाएगी. इनका कहना है कि कई जगहों पर मृतकों के नाम से वोट डाला गया है.हालात को देखते हुए वॉशिंगटन डीसी में बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. व्हाइट हाउस की सुरक्षा पहले से ही चाक चौबंद है. ट्रंप के विश्वस्त मंत्री माइक पोम्पिओ पहले ही कह चुके हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने अगले कार्यकाल की तैयारी कर रहे हैं.

分享到: